Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पिलानी में बाइक-ट्रक हादसा, युवक गंभीर घायल

Bike collided with truck near Dhindhwa Circle in Pilani

पिलानी, मनीष शर्मा। शुक्रवार को धींधवा सर्किल के पास एक बाइक ट्रक में जा घुसी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।


युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया

घायल युवक भूपेंद्र, निवासी पिलानी, को राहगीरों की मदद से बिरला सार्वजनिक अस्पताल पिलानी पहुंचाया गया।
चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया और हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया।


परिजन ने एंबुलेंस से कराया अस्पताल ट्रांसफर

भूपेंद्र के परिजन एंबुलेंस की मदद से उसे हायर सेंटर लेकर रवाना हुए। हादसे की वजह और ट्रक चालक की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।


सुरक्षा और सावधानी पर जोर

स्थानीय लोग हादसे की गंभीरता को देखकर सड़क पर सतर्कता और सुरक्षा नियमों का पालन करने की जरूरत पर जोर दे रहे हैं।