बीमा कंपनी के अत्याचार और सरकार के असहयोग को लेकर सौंपा ज्ञापन

निजी हॉस्पिटलों द्वारा दिया गया ज्ञापन

झुंझुनू, प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन झुंझुनू द्वारा आज सोमवार को चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। भामाशाह योजना में बीमा कंपनी द्वारा भुगतान नहीं करने एवं बार-बार सरकार को इस बारे में अवगत कराने के उपरांत भी सरकार का असहयोगात्मक रवैया एवं कंपनी की नीतियों से परिचित होते हुए भी कोई सकारात्मक कदम ना उठाने की वजह से परेशान होकर 1 दिसंबर से मजबूरी वंश भामाशाह योजना में काम बंद कर दिया गया। जब तक एसोसिएशन द्वारा दी गई समस्त मांगे पूरी नहीं हो जाती जिले एवं राज्य के सभी निजी अस्पताल भामाशाह योजना में उपचार पूरी तरह से बंद रखेंगे।