Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

बीरा कित ही बयाह दिए सोलाना के मेले आई रहूगी

सोलाना गोगामेड़ी धाम

गांव सोलाना महरमपुर में गोगामेड़ी धाम मंदिर में शनिवार को विशाल जागरण का आयोजन किया जायेगा तथा रविवार को मेला भरेगा। इस मेले की अपने आप में एक अलग मान्यता है की गांव की बेटियो को चाहे कही भी बयाह दिया हो वो इस मेले में जरूर आती है। मंदिर के पूजारी बनवारी लाल ने बताया कि मेले में बड़ी संख्या लोग उपस्थित होते है।