झुंझुनूं, बिरमी गांव के निवासी सुभाष मेघवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद परिजनों द्वारा चल रहे धरने को बुधवार शाम जिला कलेक्टर रामावतार मीणा से हुई वार्ता के बाद समाप्त कर दिया गया।
दो दौर की वार्ता के बाद बनी सहमति
कलेक्ट्रेट परिसर में परिजनों और प्रतिनिधिमंडल के साथ 2 से 3 दौर की वार्ता के बाद सहमति बनी। प्रशासन ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
विधायक भांबू और दहिया की उपस्थिति
वार्ता के दौरान झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू व राजेश दहिया भी मौजूद रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों को 51-51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
नौकरी और सहायता का आश्वासन
जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि मृतक के आश्रित को नियमानुसार संविदा पर नौकरी दी जाएगी। साथ ही राज्य सरकार द्वारा देय सभी सहायता योजनाएं मुहैया कराई जाएंगी।
जांच जारी, रिपोर्ट के बाद कार्रवाई
वार्ता के दौरान कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच पूरी कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासनिक अधिकारी भी रहे मौजूद
वार्ता के दौरान एडीएम अजय कुमार आर्य व एसडीएम हवाई सिंह यादव भी मौके पर मौजूद रहे और पूरे घटनाक्रम की निगरानी की।