Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अनोखे अंदाज में मनाया बेटी तनिष्का का जन्मदिन

Praveen Swami distributes fans in Jhunjhunu on daughter’s birthday

झुंझुनूंरानी सती रोड स्थित गौ संवर्धन संस्थान कार्यालय में अनोखे अंदाज में बेटी तनिष्का का जन्मदिन मनाया गया। संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण स्वामी ने इस मौके पर जरूरतमंदों और मंदिरों में टेबल पंखे वितरित कर समाज सेवा का संदेश दिया।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी ने गौ संवर्धन संस्थान के इस कार्य की सराहना की। कार्यक्रम में फलाहारी बाबा आनन्दगीरी महाराज के सानिध्य में पंखे वितरित किए गए।

भाजपा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता हुए शामिल
इस अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, पूर्व जिला महामंत्री राजेश बाबल, पार्षद प्रमोद जानू, ज्योतिप्रकाश शर्मा, प्रमोद खंडेलिया, पंकज टेलर, कपिल सोनी, वेदप्रकाश महनसरीया, पुनीत पुरोहित, नवीन टेकरीवाल, संजय मोरवाल, राकेश टेकरीवाल, धीरज हिसारिया, सुनील प्रधान, संदीप सैनी, ताराचंद कुमावत, गणेश सोनी, नारायण पुरोहित, जयप्रकाश चौधरी, सुरेंद्र बंसीवाल, दीपक महनसरीया, सीताराम नायक, भंवर लाल, राजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।