झुंझुनू |पुलिस थाना बिसाऊ ने अवैध रूप से परिवहन की जा रही हरी लकड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ऑपरेशन
यह कार्रवाई
- आईपीएस बृजेश ज्योति उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक झुंझुनू
- आरपीएस देवेंद्र सिंह राजावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)
के निर्देशन तथा - आरपीएस हरीसिंह धायल, वृत्ताधिकारी झुंझुनू ग्रामीण
के सुपरविजन में की गई।
तिरपाल से ढकी पिकअप पकड़ी
पुलिस निरीक्षक शेरसिंह, थानाधिकारी पुलिस थाना बिसाऊ के नेतृत्व में गठित टीम ने
ग्राम टांई के पास
31 दिसंबर 2025 की रात्रि
को एक तिरपाल से ढकी पिकअप गाड़ी को रोका।
जांच के दौरान पिकअप में हरी लकड़ियां भरी हुई पाई गईं।
कागजात नहीं होने पर जब्ती
वाहन चालक लकड़ियों से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिस पर पुलिस ने
धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत
पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया।
वन विभाग को दी गई सूचना
मामले की जानकारी क्षेत्रीय वन अधिकारी, झुंझुनू को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए भेज दी गई है।
आगे की कार्रवाई वन विभाग द्वारा की जाएगी।