गांगियासर गांव में रात की कार्रवाई, पिकअप वाहन जप्त
झुंझुनूं। पुलिस थाना बिसाऊ ने अवैध हरी लकड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़कर बड़ी कार्रवाई की है।
कार्रवाई का विवरण
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) और वृताधिकारी हरिसिंह धायल (RPS) के सुपरविजन में यह कार्रवाई हुई।
थाना प्रभारी इन्द्राज सिंह (सउनि, आईसी बिसाऊ) के नेतृत्व में गठित टीम ने 7/8 सितम्बर 2025 की रात ग्राम गांगियासर में पिकअप गाड़ी (नम्बर RJ 18 GC 8460) पकड़ी।
वाहन और लकड़ी जब्त
गाड़ी को धारा 207 एमवी एक्ट में जप्त कर थाना परिसर में खड़ा किया गया। इसके बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी झुंझुनूं को सूचना दी गई।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहन को वन अधिनियम के तहत जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की।