झुंझुनूं | बिसाऊ तहसील में प्रशासनिक जिम्मेदारियों में आंशिक फेरबदल किया गया है। प्रशिक्षु आरएएस अधिकारी पूनम मीणा का प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात उन्हें जयपुर स्थित हरीशचंद्र माथुर राज्य लोक प्रशासन संस्थान के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है।
किसे सौंपा गया कार्यभार?
तहसीलदार बिसाऊ का पद रिक्त होने के चलते जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने नायब तहसीलदार पवन कुमार मीणा को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वे अब अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ तहसीलदार बिसाऊ का कार्य भी आगामी आदेशों तक देखेंगे।