Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान कल आएंगे झुंझुनूं

बीसूका की समीक्षा बैठक मेें सम्बोधित करेंगे

झुंझुनूं, बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान बुधवार को झुंझुनूं आएगें। वे दोपहर 2 बजे कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों को बीसूका की समीक्षा बैठक मेें सम्बोधित करेंगे। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि डॉ. चन्द्रभान इस दौरान कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं स्टेट फ्लैगशीप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेेंगे। गुरूवार को डॉ. चन्द्रभान सुबह 9.15 बजे गांव जयसिंहपुरा व 11.15 बजे गांव हनुमानपुरा का दौरा करेंगे। वे दोपहर 1.15 बजेे सर्किट हाउस में पहुचेंगे तथा इसके बाद वे सालासर (चूरू) के लिए रवाना होंगे।