Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

योगी के शपथ ग्रहण समारोह पर भाजपा ने मनाई खुशियां


झुंझुनू, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के दूसरे कार्यकाल की शपथ ग्रहण समारोह पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मड्रेला रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया के नेतृत्व में खुशियां मनाई मिठाइयां बांटी। इस मौके पर मावंडिया ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में पांच राज्यों में से भारतीय जनता पार्टी ने चार राज्यों पर बड़ी विजय हासिल की तथा उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत से दूसरी बार सरकार बनाकर योगी आदित्यनाथ ने यह साबित कर दिया कि अब देश की जनता समझ चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को सशक्त बनाते हुए विकास की राह पर ले जा रही हैं। भाजपा जिला प्रवक्ता एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने कहा कि 70 वर्षों तक देश को गरीबी व पिछड़ेपन मे धकेलने वाली कांग्रेस अब समाप्ति की ओर जा रही है। धीरे धीरे कांग्रेश मुक्त भारत बनने जा रहा है। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामनिरंजन पुरोहित , अरुणा सिहाग, नगर महामंत्री दिलीप सैनी, नगर उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी, विकास पुरोहित, महेंद्र सोनी , नगर मंत्री जगदीश गोस्वामी , नवल स्वामी, ताराचंद , आईटी प्रमुख मनीष सैनी, सोशल मीडिया प्रमुख सुभाष सैनी, कार्यालय प्रभारी हरकेश, रविंद्र सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।