Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

भाजपा जिला कार्यसमिति बैठक 21 को चिराना में

भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने बताया

झुंझुनू, भारतीय जनता पार्टी झुंझुनूं की जिला कार्यसमिति बैठक 21 नवम्बर को चिराना स्थित हुकमगढ़ पैलेस एवं रिसोर्ट में आयोजित की जायेगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए पार्टी के भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली कार्यसमिति बैठक में भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। बैठक में जिला संगठन प्रभारी गोरधन वर्मा, सांसद नरेन्द्र कुमार, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां सहित पार्टी के जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, जिला पदाधिकारी, मोर्चों के जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री, प्रकोष्ठों के जिला संयोजक, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, मंडल प्रभारी, जिला कार्यसमिति के सदस्यगण, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रधान, पूर्व प्रधान, पूर्व जिला प्रमुख, पूर्व उप जिला प्रमुख, पूर्व जिलाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला कार्यसमिति के स्थाई एवं विशेष आमंत्रित सदस्य भाग लेंगे। कार्यसमिति बैठक में पूर्व कार्यक्रमों की समीक्षा एवं एक दिसंबर से जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में शुरू होने वाली जन आक्रोश रथ यात्रा को लेकर विशेष कार्य योजना तैयार की जायेगी तथा यह यात्रा राज्य सरकार की विफलताओं एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आमजन में फैले आक्रोश को अंजाम तक पहुंचाने का काम करेगी।