Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभा में आने के लिए घर -घर जाकर बांटे पीले चावल

चंवरा – चौफूल्या में सांसद मदनलाल सैनी व विधायक शुभकरण चौधरी की 10जून को होने वाले नागरिक अभिनंदन व सडक़ शिलान्यास एवं लोकापर्ण की सभा को लेकर गुरूवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांव -गांव व ढ़ाणी -ढ़ाणी में जाकर लोगो को सभा आने के लिए पीले चावल बांटकर न्योता दिया। चंवरा भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष जतन किशोर सैनी, मंडल महामंत्री मूलचन्द सैनी ककराना, राजेन्द्र प्रसाद तसीड़ बाघोली, पूर्व सरपंच मूलचन्द सैनी पौंख, शिम्भुदयाल सैनी किशोरपुरा, धर्मराम सैनी चंवरा आदि ने टोली बनाकर जनसम्पर्क किया।