Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

भाजपा नेता बबलू चौधरी ने आज फिर की कृषि मंत्री से मुलाकात – Video News

भाजपा नेता बबलू चौधरी और सतीश गजरात के नेतृत्व में 11 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन

जिले में सही गिरदावरी करवाने तथा उचित मुआवजा देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू, भाजपा नेता बबलू चौधरी किसानों की समस्या को लेकर काफी संजीदा दिखाई पड़ रहे हैं। इसी के चलते उन्होंने आज जयपुर में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया को ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेता बबलू चौधरी और सतीश गजराज के नेतृत्व में 11 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री लालचंद कटारिया को ज्ञापन सौंपकर झुंझुनू जिले में सही गिरदावरी करवाने तथा उचित मुआवजा देने की मांग रखी। भाजपा नेता बबलू चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि मंत्री ने उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए कृषि आयुक्त को निर्देशित किया है कि प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठ कर झुंझुनू जिले के किसानों की समस्याओं को शीघ्र ही निस्तारण किया जाए। वही बबलू चौधरी ने कृषि मंत्री के सामने उन किसानों को भी मुआवजा देने की मांग सामने रखी जिनके द्वारा बीमा नहीं करवाया गया है। भाजपा नेता सतीश गजराज ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने कृषि मंत्री को किसानों की समस्याओं से अवगत करवाते हुए जो बटाईदार छोटे किसान है उनको भी मुआवजा देने की मांग की है। जिस पर कृषि मंत्री ने कहा है कि सरकार ने पहले भी ऐसी व्यवस्था की है और आगे भी करने के लिए काम जारी है। इसके साथ ही प्रतिनिधि मण्डल ने कृषि सहायक आइएएस कानाराम से भी मिलकर भी समस्याओ से अवगत करवाया। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा नेता बबलू चौधरी ने हाल ही में झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट पर किसान गर्जना रैली का आयोजन किया था और इससे पूर्व भी वह कृषि मंत्री से मिलकर किसानों की समस्या से अवगत करा चुके हैं। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता बबलू चौधरी के साथ सतीश गजराज, बलजीत शर्मा, चनाना सरपंच चरण सिह धिंवा, बहादुर मल स्वामी,बुद्धराम सैनी पार्षद झुंझुनू ,सावलोद सरपंच मनोज,सोनू सोहली, प्रविण लाम्बा, अमित गजराज सहित ग्यारह लोग शामिल थे।