झुंझुनू, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप जिला प्रमुख रहे बनवारी लाल सैनी ने आज असम के गवर्नर गुलाबचंद कटारिया से शिष्टाचार भेंट की। कटारिया ने बनवारी लाल सेनी से भेंट करते हुए कहा कि भले ही में असम का गवर्नर बन गया हूं लेकिन राजस्थान में आज भी मेरा मन बसा हुआ है और यहां असम के राजस्थानी लोगों के साथ मुझे जो अपनेपन और प्यार मिलता है उसे राजस्थान की अनुभूति अपने आप ही हो जाती है उन्होंने राजस्थान मे रहते हुए अपने पूर्व अनुभव से भी पूर्व जिला प्रमुख के साथ सांझा किये। बता दे कि बनवारी लाल सैनी के साथ भाजपा के वरिष्ठ लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल इस समय असम की दोरे पर है उन्होंने वहां सिद् पीठ मां कामाख्या देवी के दर्शन किए और राजस्थान में भाजपा की सरकार बने और राजस्थान प्रगति के पद पर अग्रसर हो ऐसी मां कामयाखा से पूरे प्रतिनिधि मंडल ने आराधना की।
भाजपा नेता बनवारी लाल सैनी ने की असम के गवर्नर गुलाबचंद कटारिया से भेट
