Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

भाजपा नेता कुलहरी ने दिया स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं में योगदान

झुंझुनू, आज दिनांक 3 मार्च को स्वर्गीय संपत्ति देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके बेटे विकेश कुलहरी ने अपनी माताजी की स्मृति में झुंझुनू ब्लॉक के बीबासर गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान दिया तथा गौशाला में दान पूण्य किया। भाजपा नेता विकेश कुलहरी ने कहा कि व्यक्ति हमारे परिवार से तो चला जाता है पर उसके सद संस्कारों से प्रेरणा लेकर समाज हित में सभी को कार्य करना चाहिए। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रेखा चौधरी, डॉ.साक्षी चौधरी, राजेश कुमार,GNM सुमन चाहर,LHV सुमन कुमारी,ANM लक्ष्मी, अनीता तनेजा एवं सम्मानित गण उपस्थित रहे।