Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

प्रदेश कार्यसमिति तैयारियों को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न

भाजपा जिला कार्यालय में

झुंझुनू, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की तैयारियों को लेकर स्थानीय मंड्रेला रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा कर तैयारियों की जिम्मेदारी को मूर्त रूप दिया। प्रदेश कार्यसमिति मीडिया प्रभारी कमल कांत शर्मा ने बताया कि बैठक में प्रदेश मंत्री बगड़ी ने साज सज्जा, शहर सजावट, रास्ते की सजावट, परिसर सजावट , आवाज ,भोजन ,स्वागत, पंजीयन व प्रवास सहित विभिन्न व्यवस्थाओं पर लगाए गए संयोजकों के साथ चर्चा कर उन्हें मूर्त रूप दिया, साथ ही टेंट, डेकोरेशन, आने वाले वरिष्ठ नेताओं व प्रदेश पदाधिकारियों के आवास व्यवस्था का जायजा लिया । इस मौके पर ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जयपुर चेतन कुमावत,जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, सुनील लांबा, राकेश शर्मा बगड़ ,नगर अध्यक्ष कमल कांत शर्मा, प्रभु सिंह बारेठ, दिलीप सैनी, ललित जोशी, सौरभ सोनी, सुभाष सैनी, पुरुषोत्तम सैनी बगड़ सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।