Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

भाजपा नगर मंडल की संगठन पर्व कार्यशाला संपन्न,शक्तिकेंद्रों पर लगाए चुनाव प्रभारी

झुंझुनू, भाजपा के सगठन पर्व 2024 के तहत बूथ अध्यक्ष एव बूथ समितियों की संरचना को लेकर स्थानीय राणी शक्ति रोड स्थित तुलस्यान गेस्ट हाऊस में सोमवार को नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए नगर मण्डल निर्वाचन अधिकारी चिरंजीलाल चौमाल मलसीसर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सदस्यता व सक्रिय सदस्यता अभियान के संगठन पर्व के अनुसार सक्रिय सदस्य ही पार्टी का पदाधिकारी होगा जिसके निर्वाचन हेतु सर्व सहमति आवश्यक होगी । उन्होंने कहा कि संगठन पर्व का कार्य सभी जिम्मेदार कार्यकर्ता साथ मिलकर उत्साह के साथ पूर्ण करेंगे।एक से 6 दिसंबर तक बूथ अध्यक्ष व बूथ समिति के चुनाव संपन्न होंगे,जिसको लेकर सभी 6 शक्ति केंद्रों पर वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रभारी के रूप में लगाए गए है।मण्डल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर बूथ अध्यक्ष एव 11 सदस्यों की बूथ समिति बनेगी।जिस बूथ पर 50 सदस्य बन गए हैं वहीं पर निर्वाचन प्रक्रिया से समिति का गठन किया जाएगा।शर्मा ने सभी पदाधिकारियों एव कार्यकर्ताओं को संगठन पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर मण्डल प्रभारी अरुणा सिहाग, शिवचरण पुरोहित, मुरारी सैनी,नगर महामंत्री विजय शंकर जोशी, बुधराम सैनी, रवि लांबा, उमाशंकर महामिया, सुरेंद्र शर्मा, सोशियल मीडिया जिला संयोजक चंद्र प्रकाश शुक्ला, आईटी जिला संयोजक सौरभ सोनी, संजय मोरवाल, प्रमोद खंडेलिया, नगर उपाध्यक्ष ताराचंद सैनी, जगदीश गोस्वामी, महेंद्र सोनी, रामनिवास सैनी, पार्षद संजय पारीक, संदीप चाँवरिया, ख्यालीराम कुमावत, विनोद जांगिड़ , एडवोकेट अनुपम शर्मा, जे पी चौधरी, दीपक स्वामी , अरुण कौशिक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।