Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

भाजपा की जनसभा 21 को झुंझुनू में

झुंझुनू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफलतम एवं ऐतिहासिक नौ वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 30 मई से 30 जून तक चलाए जा रहे अभियान की श्रृंखला में झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र की जनसभा का आयोजन 21 जून को दोपहर 11 बजे रोड नम्बर 2 स्थित कान्हा मैरिज गार्डन में आयोजित किया जायेगा।उपरोक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पिछले नौ वर्षों में गरीबों के उत्थान के लिए संकल्पित रही है तथा इन नौ वर्षों में दुनियाभर में भारत का गौरव बढा है उनकी इन्ही उपलब्धियों को लेकर भाजपा एक अभियान के निमित्त विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही जिसके निमित्त एक विशाल जनसभा का आयोजन करेगी।जनसभा के मुख्य वक्ता मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा होंगे जबकि उत्तरप्रदेश से राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सी.आर. चौधरी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेगें।जनसभा में में पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं सहित सभी जनप्रतिनिधि भाग लेगें।