झुंझुनूं, ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर भारतीय सेना द्वारा प्रदर्शित अद्भुत शौर्य, साहस और पराक्रम के सम्मान में भाजपा नगर मंडल, झुंझुनूं ने मंगलवार को बगड़ रोड स्थित श्री गणेश मंदिर से तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा का समापन शहीद इन्द्र सिंह स्मारक पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ।
भारत माता की जय और सेना के जयकारों से गूंजा शहर
तिरंगा यात्रा के दौरान नगर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा के नेतृत्व में और भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा बगड़ के मुख्य आतिथ्य में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक शामिल हुए। सभी ने हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्”, “भारतीय सेना जिंदाबाद” और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” जैसे गगनभेदी नारों के साथ जोश व उत्साह दिखाया।
शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि और संदेश
शहीद इंद्र सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
राकेश शर्मा बगड़ ने इस अवसर पर कहा—
“आज दुनिया ने नए भारत की ताकत देखी है। 28 निर्दोष पर्यटकों की कायराना हत्या का जवाब भारतीय सेना ने मात्र 80 घंटे में देकर पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।”
नगर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने कहा—
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा, वो कर दिखाया। आतंक के गढ़ में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों सहित कई पाकिस्तानी एयरबेस को नष्ट कर भारत ने अपनी ताकत का परिचय दिया।”
इन प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं की रही उपस्थिति:
- राकेश सहल (पूर्व मंडल अध्यक्ष)
- द्वारका प्रसाद सैनी, बुधराम सैनी (पार्षद)
- विजय कुमार सैनी, चंद्र प्रकाश शुक्ला (सोशल मीडिया जिला संयोजक)
- संजय मोरवाल (पूर्व जिला मंत्री), सौरभ सोनी (आईटी संयोजक)
- प्रवीण स्वामी, पंकज टेलर, बिहारी सैनी, ताराचंद सैनी
- जगदीश गोस्वामी, रामनिवास सैनी, सम्पत सिंह तंवर (नगर मंत्री)
- जय प्रकाश चौधरी, श्रीराम सैनी, नंदलाल सैनी
- कपिल सोनी, महेन्द्र सोनी मणिविहार, हरिकिशन शुक्ला
- अनिल जोशी, ज्योति प्रकाश शर्मा, सुनील सैनी, दयाराम सैनी
इसके अलावा, बड़ी संख्या में शहरवासी और भाजपा समर्थक इस गौरवमयी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।