Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में एयरस्ट्राइक पर भाजपा ने मनाया जश्न

झुंझुनूंभारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी अड्डों पर की गई एयरस्ट्राइक की सफलता को लेकर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने जोशी गट्टा चौक पर आतिशबाजी कर मिठाई बांटते हुए जोरदार जश्न मनाया।

एयरस्ट्राइक पर उमड़ा जोश
नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा और पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सहल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मोदी और भारतीय सेना के जयकारे लगाए।
कमल कांत शर्मा ने कहा,
“पाकिस्तान में आतंकियों को मार गिराकर मोदी ने देशवासियों के घाव पर मलहम लगाया है। यह पूरी दुनिया को संदेश है कि भारत अब जवाब देना जानता है।”

घटना के विरोध में मनाया गया जश्न
यह आयोजन पहलगांव में हिंदू पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में और उसके जवाब में हुई एयरस्ट्राइक की सफलता के प्रतीक रूप में किया गया।
शर्मा ने कहा, “आज देश गौरव से भरा है। सेना और प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया को बता दिया कि भारत अब घर में घुसकर मारता है।

उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ता
इस मौके पर गणेश तिवाड़ी, चंद्रप्रकाश शुक्ला, विजय शंकर जोशी, रामनिवास सैनी, लोकेश अग्रवाल, अशोक जोशी, सौरभ जोशी, अमित पांडे, हरिकिशन शुक्ला, ललित जोशी, विनोद बियाला सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।