Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

भाजपा युवा मोर्चा ने नियुक्त किए विधानसभा प्रभारी व सह प्रभारी

सूरजगढ़, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सतीश गजराज ने प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी के निर्देशानुसार संगठन को गति देने के लिए गुरूवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय जयुपर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर विधानसभा वार प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किए। जिलाध्यक्ष ने सूरजगढ़ विधानसभा से प्रभारी संजय गोयल, सहप्रभारी विकास डैला, पिलानी से संदीप पारीक व महेन्द्र मोदी, खेतड़ी से नरेश गुर्जर व डॉ. पारस वर्मा, झुंझुनूं से योगेश डुडी व अंकित धींवा, मंडावा से सुनिल आलडिया व अनिल चाहर, उदयपुरवाटी से राकेश जाखड़ व विवेक गुर्जर व नवलगढ़ से सुनिल व अजय सिंह को नियुक्त किया गया।