Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

भाजपा का नगर परिषद घेराव मंगलवार 15 को

नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर

झुंझुनू, नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार, अराजकता, वार्ड में फैली गंदगी , टूटी सड़कें व नालियां, अंधेरे में डूबे शहर, ऐतिहासिक हवेलियों को खुर्द बुद करने तथा अन्य समस्याओं को लेकर 15 मार्च मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर परिषद का घेराव एवं धरना प्रदर्शन किया जावेगा। जानकारी देते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता मंगलवार प्रातः 11:00 बजे एक जुलूस के रूप में नगर परिषद पहुंचेंगे, जहां उनके तानाशाही रवैया वह भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर नगर परिषद का घेराव किया जावेगा।