Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

भाजपा का प्रबुद्धजन सम्मेलन 2 मार्च को

झुंझुनू, जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2 मार्च को पीरू सिह सर्किल स्थित खाना खजाना सभागार में केंद्रीय बजट पर चर्चा को लेकर एक प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन दोपहर 3:30 बजे जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी की अध्यक्षता में किया जाएगा जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जयपुर सांसद मंजू शर्मा रहेंगी । जानकारी देते हुए कार्यक्रम के जिला संयोजक भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में अपेक्षित श्रेणी में जिले के भाजपा पदाधिकारी, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, लोकसभा प्रत्याशी, विधानसभा प्रत्याशी, चेयरमैन, प्रधान, सभी मोर्चो के जिलाध्यक्ष, व्यापार मंडल के पदाधिकारी , वरिष्ठ अधिवक्ता , भूतपूर्व सैनिक, डॉक्टर, शिक्षक आदि प्रबुद्धजन एव भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भाग लेंगे ।