Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

भाजपा की नीयत और नीति साफ – ढूकिया

बिसाऊ, मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के टाँई ग्रामीण मण्डल के टाँई गांव में जन आक्रोश यात्रा के दूसरे चरण में हर घर महासम्पर्क व मिस्ड कॉल अभियान के अन्तर्गत बूथ संख्या 134 में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, शक्ति केंद्र संयोजक सुशील धायल एवं कार्यकर्ताओं ने बूथ के प्रत्येक घर से सम्पर्क किया, जन आक्रोश का स्टीकर लगाया गया एवं मोबाईल धारक व्यक्ति से मिस्ड कॉल करवाया गया। इस अवसर पर ढूकिया ने कहा की भाजपा जो कहती है वह करती है भाजपा की नीति और नियत साफ है। दूसरी तरफ कांग्रेस कहती कुछ और है तथा करती कुछ और है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि किसान तरक्की करेगा तभी देश का विकास होगा। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष कृष्ण कुमार भार्गव, गोवर्धन धायल, नन्द कुमार प्रजापत, पवन शर्मा, झीलू कुमार सैन, अरविन्द शेखावत, जुगल किशोर प्रजापत, जगदीश चन्द्र कस्वां, मनोहर सिंह राणा, परमेश्वर लाल जांगीड़, सुरेश कुमार मेघवाल, रामचन्द्र धायल, मोतीलाल सैन, गोविन्द भार्गव, लोकेश शर्मा ने मिस्ड कॉल कर अपना समर्थन किया।