Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

25 जून को अम्बेडकर भवन में आयोजित होगा भाजपा का प्रबुद्धजन सम्मेलन

झुन्झुनूं, 25 जून को आपात काल की बरसी पर भारतीय जनता पार्टी झुन्झुनूं के अम्बेडकर भवन में जिला स्तरीय प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित करेगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए सम्मेलन के संयोजक एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल घोषित कर लोकतंत्र की हत्या कर दी थी तथा देश के सभी विपक्षी ने नेताओं को जबरदस्ती जेलों में ठूस दिया था। उन्होंने बताया कि देश के लोकतांत्रिक इतिहास में यह सबसे काला दिवस था। देश की युवा पीढ़ी को कांग्रेस के काले कारनामों की जानकारी हो इसके लिए भारतीय जनता पार्टी जिला स्तरीय प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन करेगी। उन्होंने बताया का सम्मेलन के मुख्य वक्ता विधायक अभिनेष महर्षि होगें जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया करेंगे। सम्मेलन में सांसद नरेन्द्र कुमार, सूरजगढ विधायक सुभाष पूनिया सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं प्रबुद्धजन भाग लेगें।