झुंझुनू, आगामी 20 अप्रेल को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के झुझुनू प्रवास की पूर्व तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक स्थानीय सर्किट हाऊस में संपन्न हुई जिसमें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच,प्रदेश महामंत्री श्रवण सिह बगड़ी प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, देव नारायण बोर्ड चेयरमैन ओमप्रकाश बढ़ाना, केश कलाँ बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल, प्रदेश मंत्री विजेंद्र पुनिया, बगरू विधायक कैलाश वर्मा, प्रदेश कार्यालय सह प्रभारी रजनीश चनाना, जिले के पूर्व प्रभारी कासीराम गोदारा, प्रदेश विस्तारक योजना के राजेश गुर्जर, ने तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा कर दिशा निर्देश दिए ।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बजट में 5 हज़ार करोड़ रुपए की घोषणा की उन कार्यों की परिणीति धरातल पर अपनी आँखों से देखने के लिए जनता से रूबरू होने के लिए आ रहे हैं।इस प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ज़िले की सातों विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता एवं आमजन ज़ोर शोर से स्वागत अभिनंदन कर आभार जताएंगे। प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि यमुना नहर का पानी लाने के नाम पर कांग्रेस ने चार चुनाव जीते लेकिन धरातल पर अभी तक यमुना नहर का पानी नहीं आया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पदभार ग्रहण करते ही हरियाणा सरकार के साथ एमओयू कर शेखावाटी को यमुना नहर की बड़ी सौग़ात दी है । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 20 अप्रेल को सीकर के फतेहपुर से प्रातः 9:30 पर रवाना होकर 9:50 बजे मांडवा पहुँचेंगे वहाँ मंडावा विधानसभा के द्वारा स्वागत के बाद 10:50 पर मुकुंदगढ़ पहुँचेंगे जहाँ नवलगढ़ विधानसभा द्वारा स्वागत होगा । सुबह 11:20 पर रवाना होकर 11:35 पर झुंझुनू टोल प्लाजा पर पहुँचेंगे जहाँ झुनझुनू विधानसभा के कार्यक्रताओ द्वारा स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। वहाँ से 12 बजे सर्किट हाऊस पहुँचकर जनसुनवाई करेंगे साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक भी होगी । सर्किट हाऊस से रवाना होकर दोपहर 1:35 बजे गुढ़ा मोड़ पर उदयपुरवाटी विधानसभा द्वारा स्वागत के बाद दो बजे बगड़ में स्वागत होगा । 2:30 पर चिड़ावा ओजटू बाईपास पर खेतड़ी विधानसभा द्वारा, 2:45 बजे पिलानी बाईपास पर पिलानी विधानसभा के स्वागत के बाद चिड़ावा सूरजगढ़ बाइपास पर सूरजगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा । 3:15 बजे पिलानी पहुंचेंगे। 21 अप्रेल को पिलानी में प्रातः 9 बजे अधिकारियों की बैठक के बाद जनप्रतिनिधियो एव भाजपा जिला पदाधिकारियों की बैठक होगी। उसके बाद मलसीसर डेम का निरीक्षण करेंगे व उनका भव्य स्वागत किया जाएगा । तैयारी बैठक में पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, सीकर संगठन प्रभारी दिनेश धाभाई , विश्वंभर पूनिया , कार्यकारिणी सदस्य विकाश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, योगेन्द्र मिश्रा ,जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया,शेर सिंह निर्वाण , राकेश शर्मा बगड़ , जिला मंत्री महेन्द्र सिंह चंदवा, नगर मण्डल अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा , पूर्व जिला महामंत्री राजेश बाबल, कोटपुतली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मुकेश गोयल, मुरली मनोहर शर्मा पिलानी , बगड़ नगरपालिका अध्यक्ष गोविन्द सिंह राठौड़, संजय मोरवाल , कुलदीप पूनिया , विकास पुरोहित ,प्रमोद जानू, अरुणा सिहाग, सुरेंद्र सोनी पिलानी, जय प्रकाश चौधरी , सहित बड़ी संख्या में बाद आप पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा की तैयारियाँ बैठक संपन्न
