Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक सम्पन्न

Bharatiya Kisan Sangh Deepura unit discusses organic farming and environmental issues in monthly meeting

ककराना, भारतीय किसान संघ की दीपपुरा ग्राम इकाई की मासिक बैठक शुक्रवार शाम शिव मंदिर परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम इकाई अध्यक्ष दुलीचंद सैनी ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन प्रांत प्रचार प्रमुख दिनेश गोरसिया के सानिध्य में हुआ।

बैठक में जैविक खेती, गौ आधारित कृषि, गौ माता की रक्षा, प्लास्टिक मुक्त भारत, पर्यावरण संरक्षण, ग्राम स्वच्छता, और पौधारोपण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

  • रामजीलाल सैनी (समिति उपाध्यक्ष)
  • जगमाल सैनी (मंत्री)
  • नौरंग लाल चौधरी, बनवारीलाल मिटावां, बनवारीलाल बायलान, पृथ्वी सिंह, रोहिताश सैनी, बालूराम, जगूराम सहित सभी ग्राम इकाई सदस्य।

बैठक में एकमत से निर्णय लिया गया कि रविवार को सामूहिक रूप से पौधारोपण किया जाएगा। साथ ही दिनेश गोरसिया ने निर्देशित किया कि भविष्य में प्रत्येक ग्राम इकाई की मासिक बैठक हर माह की पहली तारीख को ही सुनिश्चित रूप से आयोजित की जाए।