Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सर्दी के मौसम में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित

सुरत प्रवासी पवन कुमार मनीष कुमार बंका ने बटंवाई कंबले

झुंझुनू, झुंझुनूं निवासी सुरत प्रवासी पवन कुमार मनीष कुमार बंका द्वारा श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में सर्दी के मौसम में कंबल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत मंड्रेला रोड बिडदीचन्द जी खंडेलिया कुंवा के आसपास में जरूरतमंद लोगों को सर्दी बचाव हेतु कंबले वितरण की गई। इस अवसर पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, भाजपा नेता महेश बसावतिया, अजय डण्ढ, भंवरलाल पुजारी नुंवा सहित अन्य जन उपस्थित थे।