Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

BLOs के पारिश्रमिक में ऐतिहासिक बढ़ोतरी, ERO-AERO को भी मिलेगा मानदेय

Election Commission of India announces revised honorarium for BLOs, EROs, AEROs

झुंझुनू, भारत निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) के पारिश्रमिक में दोगुनी वृद्धि कर लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। साथ ही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (EROs)सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (AEROs) को पहली बार वार्षिक मानदेय देने की घोषणा की गई है।

BLO से जुड़ी मुख्य घोषणाएं:

  • BLO का वार्षिक पारिश्रमिक ₹6,000 से बढ़ाकर ₹12,000 किया गया।
  • मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए प्रोत्साहन राशि ₹1,000 से बढ़ाकर ₹2,000
  • BLO पर्यवेक्षकों का पारिश्रमिक ₹12,000 से बढ़कर ₹18,000
  • विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य के लिए BLOs को अतिरिक्त ₹6,000 मिलेंगे।

अन्य पदाधिकारियों को भी लाभ:

  • ERO को अब सालाना ₹30,000 का मानदेय मिलेगा।
  • AERO को सालाना ₹25,000 का मानदेय दिया जाएगा।

निर्वाचन आयोग के इस निर्णय से स्थानीय निर्वाचन प्रक्रिया में कार्यरत कार्मिकों का मनोबल बढ़ेगा और मतदाता सूची के पुनरीक्षण जैसे संवेदनशील कार्यों में दक्षता आएगी।