Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई: बीएलओ सुधीर कुमार निलंबित

Jhunjhunu election officer suspends BLO Sudhir Kumar for negligence

झुंझुनूं, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अरुण गर्ग ने बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) सुधीर कुमार, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदावास, को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

सुधीर कुमार को विधानसभा क्षेत्र 27-झुंझुनूं की भाग संख्या 186 के लिए बीएलओ नियुक्त किया गया था।


विशेष पुनरीक्षण कार्य प्रभावित होने पर कार्रवाई

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, बीएलओ की अनुपस्थिति के कारण वर्तमान में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 का कार्य प्रभावित हुआ।
इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम 1958 के नियम 13(1) के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई है।


निलंबन अवधि में रहेगा नया मुख्यालय

निलंबन अवधि के दौरान सुधीर कुमार का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), माध्यमिक शिक्षा, झुंझुनूं रहेगा।
इस दौरान उन्हें निर्वाह भत्ता नियमानुसार देय होगा।


“निर्वाचन कार्य में किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा”

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अरुण गर्ग ने स्पष्ट कहा कि

निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सभी बीएलओ अपने कर्तव्यों का गंभीरता से निर्वहन करें और निर्वाचन कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।”


जिले में जारी है विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम

जिले में 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है।
इस अवधि में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कर रहे हैं ताकि
कोई भी पात्र व्यक्ति मतदान सूची से वंचित न रहे और अपात्र नाम हटाए जा सकें।