Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

स्व. डॉ. राजेश की स्मृति में रक्तदान शिविर, 60 ने किया रक्तदान

Villagers donating blood at Hamirwas camp in memory of Dr Rajesh

झुंझुनूं। ग्राम हमीरवास (बजावा) में स्वर्गीय डॉ. राजेश लूनिया की 13वीं पुण्य स्मृति पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर समर्पण ब्लड सेंटर झुंझुनूं के सौजन्य से आयोजित हुआ, जिसमें कुल 60 यूनिट रक्तदान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता

कार्यक्रम की अध्यक्षता व्याख्याता अंजू लूनिया ने की। उन्होंने समस्त ग्रामवासियों और रक्तदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि —

“रक्तदान महादान है, और इस तरह के आयोजन समाज में मानवता का संदेश देते हैं।”

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच

शिविर में अरूणी अस्पताल और सेंटर फॉर साइट टीम की ओर से
आंख, बीपी, शुगर, बुखार, खांसी सहित विभिन्न बीमारियों की निःशुल्क जांच व दवा वितरण किया गया।

ग्रामवासियों का सहयोग

कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर
अंजू देवी, साक्ष्य लूनिया, राहुल लूनिया, रोहित लूनिया, मुकेश लूनिया, कर्मवीर सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

सामाजिक संदेश

इस रक्तदान शिविर ने ग्रामवासियों में सेवा और मानवता की भावना को और मजबूत किया।
स्थानीय युवाओं ने संकल्प लिया कि हर वर्ष इस पुण्य तिथि पर इसी तरह का शिविर आयोजित किया जाएगा।