झुंझुनूं में मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर
झुंझुनूं, राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस के उपलक्ष पर कैलाश केसरी हॉस्पिटल, झुंझुनूं में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य मानव सेवा के साथ समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
52 यूनिट रक्त संग्रह
शिविर के संयोजक डॉ. कमलचंद सैनी ने बताया कि समर्पण ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 52 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए यह आयोजन किया गया।
जनप्रतिनिधियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान ओबीसी आयोग के सदस्य पवन मावंडिया ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू रहे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुभाष पूनिया, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, गीतांजलि ग्रुप चेयरमैन शिवकरण जानू, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष जयसिंह माठ सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहे।
रक्तदाताओं का किया उत्साहवर्धन
अतिथियों ने रक्तदाताओं से संवाद कर उन्हें प्रशस्ति व प्रोत्साहन दिया और कहा कि रक्तदान महादान है, जिससे कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।
समाजसेवा का संदेश
शिविर में चिकित्सक, युवा, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री के जन्मदिवस को सेवा, समर्पण और मानवता से जोड़ने का संदेश दिया गया।