70 यूनिट रक्त संग्रहित, पचार परिवार ने किया रक्तदाताओं का सम्मान
स्व. मुकेश पचार की स्मृति में रक्तदान शिविर
झुंझुनूं, मंड्रेला डूंगर की ढाणी निवासी स्व. मुकेश पचार की 10वीं पुण्यतिथि पर हर वर्ष की भांति इस बार भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का आयोजन पचार परिवार और विशेष रूप से मनोज पचार द्वारा CHC मंड्रेला में किया गया, जिसमें 70 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ।
चिड़ावा ब्लड बैंक ने किया संग्रहण
रक्त संग्रहण का कार्य ब्लड बैंक चिड़ावा द्वारा किया गया।
रक्तदान कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और भाजपा पदाधिकारियों की भागीदारी रही।
दीप प्रज्वलन और श्रद्धांजलि कार्यक्रम
शिविर की शुरुआत स्व. मुकेश पचार की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।
इस अवसर पर मौजूद रहे:
- डॉ. अशोक नुनिया (CHC प्रभारी)
- डॉ. प्रदीप शर्मा
- नरेंद्र पुनिया
- विकास मेघवाल (हिंदू युवा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष)
- सुरेश चाहर, हवाल सिंह यादव
- वर्षा सोमरा (भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष)
- अनिल कस्वां, प्रदीप मान
- रामनारायण खरबास, सुभाष मील, रोहिताश मील
- सुनील भड़िया, आशु, राजेश सहित अन्य गणमान्य लोग
रक्तदाताओं को मिला सम्मान
पचार परिवार द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
परिवार ने “रक्तवीरों को धन्यवाद और शुभकामनाएं” देते हुए भावनात्मक शब्दों में आभार प्रकट किया।