Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बशारत अली खान की याद में रक्तदान शिविर आयोजित

झुंझुनू, भारत कम्प्युटर एवं लाईब्रेरी (कॉचिंग) संस्थान निदेशक ईरफान अली के पिता जनाब बशारत अली खान जाबासरीया की याद में विशाल रक्तदान शिविर रखा गया। संस्थान निदेशक ईरफान अली ने बताया कि हमारी संस्थान का उद्देश्य है कि प्रतिदिन के हिसाब से 365 यूनिट प्रतिवर्ष द्वारा इस मुहिम को आगे तक रखेंगे, जिससे हर जरूररतमंद को इसका लाभ प्राप्त हो सके। इस मौके पर युवाओं एवं समाज के लोगो ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर 198 यूनिट का संग्रहण किया गया। इस मौके पर डायेरक्टर साहिल खान, रवि, संदीप मोगा, मोसिन, अभिषेक, आदिल जाटू पुत्र मकबुल जाटू, अजीज नागोरी, नाहिद खान, बिटू, अफजल जाटू (यूवा नेता), इमरान नागौरी एजीएन, सफीक नागौरी, सुफियान नागौरी उपस्थित थे।