झुंझुनूं, रविवार को श्री हनुमान मंदिर, रतनशहर में आयोजित रक्तदान शिविर में 50 युवाओं ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।
“रक्त ईश्वरीय उपहार है” – निर्मला सैनी
शिविर का शुभारंभ जिला किशोर न्याय बोर्ड सदस्य निर्मला सैनी ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा:
“रक्त मानव जीवन का ईश्वरीय उपहार है, जिसका दान सबसे बड़ा पुण्य है।”
50 यूनिट रक्त एकत्र, महिलाओं ने निभाई भागीदारी
ब्लड कनेक्ट ऑर्गेनाइजेशन, दिल्ली और स्थानीय ग्रामीण युवाओं के सहयोग से हुए इस शिविर में जीवन रक्षक ब्लड सेंटर, झुंझुनूं द्वारा 50 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
महिलाओं ने भी रक्तदान किया और युवाओं का हौसला बढ़ाया।
समाजसेवियों का सहयोग और सम्मान
शिविर में एडवोकेट बबली सैनी ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिए।
डॉ. सुरेंद्र सैनी, विनोद सैनी, हरिराम सैनी, गजानन्द कम्मा, किशोर सैनी, मोनिक सिंगोदिया सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दीं।
संयोजकों ने जताया आभार
शिविर की संयोजक वनिशा सैनी ने बताया कि युवाओं में रक्तदान को लेकर जागरूकता बढ़ी है।
विनोद सैनी ने सभी रक्तदाताओं, आयोजकों और मेडिकल टीम का आभार जताया।