Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ढूकिया की 21वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर कल

झुंझुनू, नौरंगराम दयानन्द ढूकिया शिक्षण संस्थान के संस्थापक स्व. श्री नौरंगराम ढूकिया कि 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर संस्थान कैम्पस में 21.11.2023 रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। संस्थान सचिव डॉ. संदीप ढूकिया ने बताया कि इस अवसर अंदाजलि सभा कि जायेगी। स्टाफ व छात्र/छात्राओं द्वारा रक्तदान किया जायेगा।