उदयपुरवाटी में हुआ विशाल रक्तदान शिविर
कस्बे की जयपुर रोड स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को स्वर्गीय अनिता सैनी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान एवं निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ।
यह शिविर धनाराम विजय कुमार किराणा स्टोर और ओम आई केयर एंड ऑप्टिकल्स उदयपुरवाटी के सौजन्य से आयोजित किया गया।
दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ
शिविर का शुभारंभ गिरावड़ी गौशाला महंत पूर्णानंद महाराज और चिकित्सा प्रभारी अनिमेष गुप्ता ने स्व. अनिता सैनी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
261 यूनिट रक्त संग्रहित
शिविर में री-लाइफ ब्लड सेंटर जयपुर की टीम ने 261 यूनिट रक्त संग्रहित किया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
160 मरीजों को मिला नेत्र लाभ
शिविर में 160 मरीजों की निःशुल्क नेत्र जांच की गई और उन्हें परामर्श व निःशुल्क दवाइयां दी गईं।
साथ ही 90 मरीजों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए।
इनमें से 40 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।
डॉक्टरों व समाजसेवियों की रही भागीदारी
इस अवसर पर डॉ. विकास चौधरी, डॉ. सुनील चौधरी, डॉ. गौरीशंकर मीणा, डॉ. अरुण शर्मा सहित कई चिकित्सक उपस्थित रहे।
साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि, सरपंच, समाजसेवी और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
शिविर संचालकों ने जताया आभार
शिविर संचालक ओमप्रकाश सैनी व विजय कुमार सैनी ने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।