Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

प्रधानमंत्री मोदी जन्मदिन पर उदयपुरवाटी में रक्तदान शिविर

Udaipurwati leaders at blood donation camp on PM Modi birthday

उदयपुरवाटी (कैलाश बबेरवाल)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को गुढ़ा गोड़जी स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शुभकरण चौधरी ने किया नेतृत्व

इस अवसर पर पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि “रक्तदान करना ही सच्चा जीवन दान है। हर व्यक्ति को कम से कम वर्ष में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए ताकि जरूरतमंद की जान बचाई जा सके।”

रक्तदाताओं का हुआ सम्मान

शिविर के दौरान पूर्व विधायक चौधरी ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ती जागरूकता समाज के लिए प्रेरणादायी है।

भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद

कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट लक्ष्मण सैनी, पार्षद घनश्याम स्वामी, पार्षद दिनेश सैनी, पार्षद तेजस छिपा, बाबा अशोक सैनी, ठेकेदार बीरबल सैनी, सुशील कुमार, विकास सैनी, राम सिंह खेदड़, हिमांशु कुमावत, चोरे लाल सैनी, धन्नाराम सैनी, कमलेश सैनी सहित भाजपा नगर मंडल के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।