Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में विश्वकर्मा जयंती पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 17 सितम्बर को

Jhunjhunu community blood donation camp on Vishwakarma Jayanti 2025

झुंझुनूं विश्वकर्मा ग्रुप झुंझुनूं एवं सर्व समाज के सहयोग से 17 सितम्बर (बुधवार) को श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस के अवसर पर द्वितीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर जिला मुख्यालय स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर, कारूंड़िया रोड, झुंझुनूं में सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा।

पिछले वर्ष मिली बड़ी सफलता

आयोजन समिति ने बताया कि पिछले वर्ष आयोजित प्रथम रक्तदान शिविर को समाज के लोगों से भरपूर सहयोग मिला था। इसी उत्साह को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी अधिक से अधिक लोगों से भागीदारी की अपील की गई है।

“रक्तदान जीवनदान है” – संयोजक

शिविर के संयोजक विनोद सिद्धड़ ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य है। इससे किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचाई जा सकती है। इस बार शिविर में अधिकाधिक यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है।

समाज से अपील

आयोजन समिति ने सर्व समाज से आग्रह किया है कि रक्तवीरों का मनोबल बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए शिविर स्थल पर पहुंचें। स्वयं रक्तदान कर दूसरों को भी प्रेरित करें।

पूजा-अर्चना और विश्व मंगल की कामना

इस अवसर पर विद्वान पंडितों के सानिध्य में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना भी की जाएगी। समिति ने बताया कि इस तरह के आयोजन से न केवल जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध होगा बल्कि समाज में सहयोग और सेवा की भावना भी मजबूत होगी।