Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शिक्षक दिवस पर होगा रक्तदान शिविर काआयोजन

परशुराम भवन में

चिड़ावा(हितेश पचार) भारत रत्न डॉक्टर राधाकृष्ण सर्वपल्ली की जयंती शिक्षक दिवस पर चिड़ावा जनकल्याण सेवा संस्थान व न्यू क्रिश डिफेंस अकेडमी के तत्वाधन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जनकल्याण सेवा संस्थान अध्यक्ष रविकांत शर्मा ने बताया कि शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर चिड़ावा जनकल्याण सेवा संस्थान व शिविर सहयोगी न्यू क्रिश डिफेंस अकेडमी के सानिध्य में रक्तदान शिविर का आयोजन कृष्ण गौशाला नजदीक विद्या निकेतन स्कूल के सामने ब्रह्न चैतन्य परशुराम भवन में प्रात:10 बजे से शुरू होगा। जिसमे बिड़ला सार्वजनिक अस्पताल पिलानी ब्लड बैंक की टीम रक्त संग्रहित करेगी। COVID-19 को देखते हुए रक्तदान शिविर में सेनेटाइजर, मास्क का पूर्णतया पालन किया जाएगा।