Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बाइक सवार को बोलेरो गाड़ी ने मारी टक्कर

बोलेरो चालक मौके से हुआ फरार

झुंझुनू, आज सुबह लगभग 9:30 बजे झुंझुनू से समसपुर से होकर जाने वाली सड़क पर एक बोलेरो गाड़ी ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार समसपुर रोड पर रेलवे अंडर ब्रिज को पार करते ही यह हादसा हुआ। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि बोलेरो गाड़ी झुंझुनू की तरफ जा रही थी और युवक इस्लामपुर की तरफ जा रहा था तभी रेलवे और ब्रिज के पास बोलेरो गाड़ी बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक घायल हो गया। सड़क मार्ग से गुजर रहे वाहन चालकों ने युवक की मदद की और उसके परिजनों को सूचित किया। उपस्थित लोगों ने बताया कि बोलेरो गाड़ी चालक ने तेज रफ्तार से पीछे की तरफ से बाइक सवार को टक्कर मारी जिसके चलते यह हादसा हुआ। हादसे के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।