Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बोलेरो गाड़ी चालक ने गधा गाड़ी को मारी टक्कर,एक की मौत

पिता की मौत व बेटा गंभीर रूप से घायल

झुंझुनूं शहर के पीपली चौक में शुक्रवार देर रात हुए हादसे में पिता की मौत हो गई व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली सीआई गोपालसिंह ढ़ाका ने बताया कि वार्ड 29 निवासी बाबु पुत्र मदन ने रिपोर्ट दी की मेरा भाई शौकत व भतीजा इरफान शुक्रवार देर रात पिपली चौक से अंसारी कॉलोनी मजदूरी कर गधा गाड़ी से अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए पीछे से बोलेरो गाड़ी चालक ने गधा गाड़ी के टक्कर मार दी जिससे शौकत व इरफान घायल हो गए। लोगो ने दोनों घायलों को आर आर अस्पताल पहुंचाया जहां से शौकत की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान शौकत की मौत हो गई। वहीं टक्कर इतनी भीषण थी की गधा गाड़ी पूरी तरह से तहस नहस हो गई। भीड़ के अनुसार बोलेरो चालक नशे के हालात में बताया जा रहा था। वहीं शौकत के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
आक्रोशित भीड़ ने किया विरोध प्रदर्शन- घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया । आक्रोशित भीड़ ने रास्ते में पत्थर डालकर कारवाई की मांग करने लगे। उसके बाद भीड़ ने देर रात कोतवाली पहुंचकर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर दोषियो को गिरफ्तार करने की मांग की।
अकेला कमाने वाला था शौकत – मृतक शौकत अपने परिवार का इकलौता सहारा था। गधा गाडी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। हादसे में शौकत की मौत के बाद परिवार का लालन पालन मुश्किल हो गया है।