Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बोलेरों ने 6 बकरियों को कुचला

सूरजगढ [के के गाँधी ] घरडू चौराहे के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने सडक़ किनारे चल रही बकरियों को कुचल दिया जिसमे छह बकरियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राजगढ़ थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव के कुछ लोग एक बोलेरो गाडी में सवार होकर धिंगडिय़ा गांव जा रहे थे इसी दौरान घरडू चौराहे के पास उनकी बोलेरो गाड़ी से कुचलकर छह बकरियों की मौत हो गई। हादसे के बाद बकरी चराने वाले पालको व गाड़ी चालक व सवारों के बीच तू तू मैं मैं हो गई। जिससे सडक़ पर वाहनों के रूकने से जाम जैसे हालात बन गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाईस की कोशिश की मामला शांत नहीं हुआ तो स्थिति को समझते हुए पुलिस बोलेरो गाड़ी को अपने साथ लेकर थाने आ गई। समाचार लिखे जाने तक थाने में किसी पक्ष ने कोई रिपोर्ट नहीं दी थी।