Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बुक डिस्ट्रीब्यूटर के साथ मारपीट कर लुटे पांच लाख रूपये

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] चिड़ावा कस्बे में बुक डिस्ट्रीब्यूटर का काम करने वाले युवक के साथ मारपीट कर पांच लाख रूपये की लूट की घटना सामने आई है। इसको लेकर पीडि़त की ओर से सूरजगढ़ थाने दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार चीमा का बास निवासी ईश्वर ब्राह्मण ने थाने में मामला दर्ज करवाया है की वह बुक डिस्ट्रीब्यूटर का कार्य करता है। 27 फरवरी को वह कृष्ण मेघवाल के साथ डी आई गाड़ी में दादरी से चिड़ावा जा रहा था इसी दौरान रात्रि आठ बजे के करीब महपालवास गांव में बाइक पर सवार होकर आये महपालवास के रोहिताश जाट और डालसिंह ने उनकी गाड़ी के आगे बाइक लगाकर उसे रुकवाया और उनके साथ मारपीट कर गाड़ी में रखे पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।