Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बूथ जीताओ भष्टाचार मिटाओ अभियान के तहत रैली निकालकर दिया संदेश

बाघोली, मावता में बूथ जीताओ भष्टाचार मिटाओ अभियान के तहत रविवार सांय को पूर्व तहसीलदार मंगल चन्द सैनी के नेतृत्व में काग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर भष्टाचार मिटाओं के संदेश दिया। राउमावि में बूथ पर सभा का आयोजन किया । जिसमें सरकार की जन विरोधी नितियो का उजागर किया गया। आगे आने वाली विधान सभा चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया और छापौली, मंडावरा में भी बूथ सभाए हुई। इस दौरान रामू राम मावता, समदर हवलदार, महावीर सैनी उदयपुरवाटी, बंशीधर सैनी, राजेश नागल, युवा नेता मुकेश सैनी आदि उपस्थित थे।