Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

जेजेटी यूनिवर्सिटी के बॉक्सर आनंद सिंह ने किया क्वालीफाई

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए

झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के छात्र आनंद सिंह ने पंजाब में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया। यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड के स्क्रेटरी डॉ अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा पंजाब में हुई ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021-22 में जेजेटी यूनिवर्सिटी के बीए प्रथम वर्ष के छात्र आनंद सिंह ने 46-48 किलोग्राम पुरुष वर्ग में अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत टॉप आठ में जगह बनाई। नियमानुसार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में टॉप आठ में जगह बनाने वाले खिलाडी राष्ट्रीय स्तर पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए क्वालीफाई होते हैं। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला और प्रेसिडेंट डॉ बालकृष्ण टिबड़ेवाला ने हर्ष जताते हुए उन्हें खेलो इंडिया युथ गेम्स में सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। इस मौके पर कुलसचिव डॉ मधु गुप्ता, डॉ अंजू सिंह, डॉ अमन गुप्ता, डॉ अजीत कस्वां, पीआरओ रामनिवास सोनी एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्यों समेत छात्र आनंद सिंह को बधाई देते हुए आगे के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।