Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी के विरोध में झुंझुनूं में ज्ञापन

Brahmin society protests in Jhunjhunu, submits memo to collector

झुंझुनूं, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण द्वारा ब्राह्मण समाज के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में विप्र फाउंडेशन के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

प्रशांत भूषण की टिप्पणी पर विरोध

विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने कहा कि प्रशांत भूषण द्वारा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की घटना के संदर्भ में ब्राह्मण समाज को घसीटना उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है।

“ब्राह्मण समाज सभी को देता है सम्मान”

ज्ञापन के दौरान जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा,

ब्राह्मण समाज सभी जाति, वर्ग व संप्रदायों को सम्मान देता है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग जानबूझकर समाज को बदनाम कर रहे हैं।

बार एसोसिएशन से निष्कासन और माफी की मांग

ज्ञापन में प्रशांत भूषण की बार एसोसिएशन सदस्यता समाप्त करने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की गई। विप्र समाज ने चेतावनी दी कि यदि माफी नहीं मांगी गई तो न्याय के लिए आंदोलन किया जाएगा।

कौन-कौन रहे उपस्थित

इस दौरान विफा संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया, जिला महामंत्री वशिष्ठ शर्मा, एडवोकेट सुशील जोशी, कोषाध्यक्ष राकेश सहल, चंद्र प्रकाश शुक्ला,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता शर्मा, नगर अध्यक्ष अनिल जोशी सहित अनेक ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।