Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में 29 जून को ब्राह्मण समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह

Brahmin society talents to be honored in Jhunjhunu on 29 June

झुंझुनूं। ब्राह्मण समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर विप्र फाउंडेशन की बैठक बगड़ रोड स्थित जमुना रिजॉर्ट सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमल कान्त शर्मा ने की।

फाउंडेशन के जिला संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से 29 जून, रविवार को जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर जिले के दसवीं और बारहवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा।

जिलाध्यक्ष कमल कान्त शर्मा ने कहा, “समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना और उन्हें सम्मानित करना सामाजिक संगठनों का महत्वपूर्ण कार्य है। विप्र फाउंडेशन हमेशा इस दिशा में अग्रणी रहा है।

बैठक में पूर्व निकाय आयुक्त राजेंद्र जोशी, शिक्षाविद् डा. पूनम शर्मा, एडवोकेट सुशील जोशी, सेवानिवृत जिला आयोजना अधिकारी वशिष्ठ शर्मा और कई अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।

शिक्षाविद डा. शशि मरोलिया, डा. भावना शर्मा, डा. विद्या पुरोहित, राजकुमार सहल सहित समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपने सुझाव दिए।

संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया ने संचालन किया, जबकि जिला महामंत्री रमाकांत पारीक ने आभार जताया। इस अवसर पर समाज उत्थान के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गई।

बैठक में यह भी तय किया गया कि आयोजन के सफल क्रियान्वयन के लिए कमेटियों व चयन समिति का गठन जल्द किया जाएगा। इस बैठक में रमेश चौमाल, गोपी राम पुरोहित, एडवोकेट कमल शर्मा, हरिकिशन शुक्ला सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे।