Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति), Rajasthan News (राजस्थान समाचार)

Breaking Live – मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने विधानसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की शायराना अंदाज में उड़ाई खिल्ली

शेखावाटी लाइव ने प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की मिसाल काली दुल्हन को लेकर प्रमुखता से चलाई थी खबर

जयपुर, मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने आज विधानसभा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर शायराना अंदाज ने कटाक्ष किया

***संज्ञा भी नहीं देनी आई तुझको, तेरा दिमाग था खाली
वो किसी के दिल की मलिका बन गई, तू कहता रहा दुल्हन काली

जब जनता ने खुशी मनाई है, भाजपा तेरी आंख क्यों पथराई है
सुनकर पुरानी पेंशन की बहाली उड़ गई तेरे होठों की लाली
वो किसी के दिल की मलिका बन गई, तू कहता रहा दुल्हन काली

बहाली क्या कर दी पुरानी पेंशन, गहलोत जी ने दे दी भाजपा को टेंशन

बुढ़ापे की थी जो रात काली, उसको भी कर दी गहलोत जी ने दिवाली

वो किसी के दिल की मलिका बन गई, तू कहता रहा दुल्हन काली