Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

BREAKING LIVE – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विधानसभा में बजट घोषणा के विशेष बिंदु

जुलाई 2022 में रीट भर्ती परीक्षा की घोषणा

झुंझुनूं में खुलेगा नर्सिंग महाविद्यालय

जयपुर,

कहा – ना पूछो, मेरी मंजिल कहां है,
अभी तो सफर का इरादा किया है।
ना हारूंगा हौंसला उम्रभर,
ये मैंने खुद से वादा किया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में बजट घोषणा में की घोषणा-

चिरंजीवी योजना के तहत 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए तक का निःशुल्क ईलाज

चिरंजीवी कार्ड नहीं होने पर भी जिला कलक्टर ईलाज के लिए कर सकेंगे निर्देशित

झुंझुनूं मेडिकल कॉलेज के लिए 80.50 करोड़ रुपए मिलेंगे

झुंझुनूं में खुलेगा नर्सिंग महाविद्यालय

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में बजट घोषणा में की घोषणा-

समस्त 3820 माध्यमिक विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत

36 नए कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा

झुंझुनूं में 4 नए कन्या महाविद्यालय खेतड़ी, गुढ़ा, उदयपुरवाटी और मुकुंदगढ़ में

प्रत्येक जिले में 50 लाख रुपए की लागत से सावित्री बाई फुले वाचनालय की घोषणा

झुंझुनूं में खेल स्टेडियम की घोषणा

जुलाई 2022 में रीट भर्ती परीक्षा की घोषणा

पदों की संख्या बढ़ाकर 62000

एंटी चीटिंग सेल का होगा गठन #REET2021